India Facts | इंडीया के हेरान करने वाले रोचक तथ्य । Amazinig Five Facts |

 Amazinig Five Facts



India Facts | इंडीया के हेरान करने वाले रोचक तथ्य ।


  1. India के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम 26 मई 2006 को स्विट्जरलैंड गए थे उनके वहां जाने के सम्मान में स्विट्जरलैंड ने 26 मई को नेशनल साइंस डे मनाना शुरू कर दिया
  2. वैटिकन सिटी और मक्का दोनों को मिलाकर जितने दर्शक यहाँ आते है उससे कयी ज्यादा दर्शक तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर आते है
  3. 2011 का कुंभ मेला इलाहाबाद दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ का गवाह बना इस मेले में 7 करोड़ 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु एक जगह इकट्ठा हुए, जो कई बड़े देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है यहां पर इतनी भीड़ थी कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता था
  4. आकलन के अनुसार, दुनिया की कुल जनसँख्या के तक़रीबन 25% कर्मचारी आने वाले कुछ वर्षो में India से ही होंगे Facts About India
  5. India का राज्य मेघालय का मोहसिन रामदुनिया की सबसे ज्यादा बारिश का इलाका है यहां पर साल भर में 467 इंच तक बारिश होती है मेघालय का मतलब ही बादलों की धरती होती है
  6. हम भारतवासियों को कबड्डी बहुत पसंद है इसका उदाहरण यह है कि अब तक आयोजित हुए सारे कबड्डी वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने ही जीते हैं इसके अलावा भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी सारे कबड्डी वर्ल्ड कप जीते हैं
  7. शैंपू का आविष्कार India में हुआ था और शैंपू शब्द संस्कृत के चंपू से लिया गया है, जिसका मतलब होता है मसाज करना 
  8. दुनिया की सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करने वाली कंपनी India में है यह है जमुना नगर रिफाइनरीजो रिलायंस इंडस्ट्री की फैक्ट्री है और जमुना नगर गुजरात में स्थित है यह फैक्ट्री प्रतिदिन 6 लाख 68 हजार बैरल तेल रिफाइन कर लेती है
  9. इसके अलावा India दुनिया का पां

    चवां
    सबसे बड़ा कार निर्माता देश है
  10. America के बाद India दुनिया का सबसे बड़ा इंग्लिश बोलने वाला देश है यहां के लगभग 13 करोड़ लोग इंग्लिश बोलते हैं यह आंकड़ा आने वाले सालों में दुगना हो जाएगा
  11. यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि सिर्फ एक वोटर के लिए पोलिंग स्टेशन हर चुनाव में लगाया जाता है वह वोटर है महंत भारतदास दर्शनदासजो गिरके जंगलों में रहते हैं यह 2004 से वोट डाल रहे हैं 
  12. दुनिया के सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग India में रहते हैं यहां की करीब 20 से 30 परसेंट आबादी शाकाहारी है 
  13. सबसे पहले हीरो की खोज India में ही हुई थी और तो और सन 1896 तक पूरे दुनिया में हीरे सिर्फ India में ही पाए जाते थे
  14. India दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है लेकिन यहां के केवल 3% लोग ही टैक्स देते हैं इसकी वजह यह है कि India की ज्यादातर जनता की खेती का काम करती है, और यह काम टैक्स फ्री है
  15. India में हर साल तक़रीबन 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है, जिसका वजन तक़रीबन 8000 नीली व्हेल के बराबर होंगा
  16. दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना India के पास है और दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा सैनिकों वाला देश भी India ही है
  17. दोस्तों India के संविधान का सबसे अच्छा कानून मुझे यह लगता है, जो शायद आपको नहीं पता हो कि, India में किसी के बच्चे के लिए इलीगल(गैर कानूनी) है कि वह अपने मां बाप को रिटायर होने के बाद छोड़ दे 
  18. India ने ही दुनिया को योगा दिया है, जिसका अस्तित्व तक़रीबन 5000 सालो से है
  19. मार्शल आर्ट्स को भी India में ही बनाया गया
  20. India के लखनऊ शहर में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूलदुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है इसमें 45 हज़ार से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डमें दर्ज है



तो दोस्तो ये थे India https://www.youtube.com/watch?v=jBF-4z4czh0 के Top Facts, आपको ये Information अच्छी लगी हो तो हमारी Website पर Follow करे । 


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.